क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बुधवार (8 अक्टूबर) को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंपी गई है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नही मिला। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप-कप्तान बनाया गया है।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप के शामिल होने से बंगाल की गेंदबाजी लाइनअप को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी, जिससे आक्रमण में अनुभव और शक्ति दोनों मिलेगी। बता दें कि शमी को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जगह नहीं मिली। वहीं आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं बने। दोनों के पास रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर के नेशनल टीम में वापसी करने का मौका होगा।
बंगाल के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी, होनहार युवा प्रतिभा सुदीप कुमार घरामी हैं। इसके अलावा राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे इमर्जिंग खिलाड़ी भी टीम में हैं।