IND vs PAK: 3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ फेंक सकते हैं 19वां ओवर
पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी से 19वां ओवर करवा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैच खेलना है। इस अहम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट 19वें ओवर को लेकर काफी सोच-विचार कर रही होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वॉर्मअप मैच के बाद इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी पर भरोसा जताया जा सकता है।
मोहम्मद शमी: जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद आखिरी समय में मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के स्कवॉड में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वॉर्मअप मैच में एक के बाद एक दनादन यॉर्कर से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा दिए। मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए आने वाले मैचों में 19वां ओवर फेंकने का प्रबल दावेदार हैं।
Trending
अर्शदीप सिंह: युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ना केवल प्रैक्टिस मैच में बल्कि भारत के लिए हाल ही में खेले गए मुकाबलों में जिस तरह से गेंदबाजी की है उसके बाद इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी 19वें ओवर के लिए इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताए।
यह भी पढ़ें: 'शमी भाई जबसे बॉलिंग कर रहा हूं तबसे आपको फॉलो कर रहा हूं', अफरीदी-शमी की बातचीत वायरल
हर्षल पटेल: ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री काफी लंबी है। ऐसे में बड़े क्रिकेट ग्राउड पर हर्षल पटेल की वैरिएशन काम आ सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वॉर्मअप मैच में रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल से ही 19वां ओवर करवाया था जिसमें हर्षल पटेल ने यॉर्कर गेंदों से काफी प्रभावित किया था।