एशिया कप 2025 की टीम से दरकिनार किए गए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी रिटायरमेंट के सवाल पर सीधा सा जवाब दिया है।शमी ने अपने संन्यास की सभी अटकलों पर विराम लगा ते हुए ये साफ़ कर दिया है कि वो जल्द ही क्रिकेट छोड़ने का इरादा नहीं रखते हैं और अगर किसी को उनसे कोई समस्या है तो वो उन्हें आकर बताए।
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टीम से भी बाहर रखा गया था और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनका आईपीएल 2025 सीज़न उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रहा। बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 56.16 की औसत से आईपीएल 2025 में सिर्फ़ 6 विकेट लिए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद लगी चोट के बाद से ही शमी अपनी सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में ऐसी अफ़वाहें फैलने लगीं कि शमी भी संन्यास ले सकते हैं। लेकिन शमी ने इन अफ़वाहों का बड़े ही शानदार तरीक़े से खंडन किया है।