SA v IND: मोहम्मद शमी इस समय सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं, इसका एक मुख्य कारण ये है कि वो जिस तरह से अपनी सीम को छोड़ते हैं। हर गेंद जब उनके हाथ से रिलीज होती है तो परफेक्ट लगती है और यही कारण है कि शमी जैसा करना चाहते हैं वो गेंद बिल्कुल वैसा ही करती है।
दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, भारतीय गेंदबाज़ों ने गेंद से धमाकेदार शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका पहले ही 30 रन पर 2 विकेट गंवा चुका था, एडेन मार्क्रम पारी को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शमी ने उनको पवेलियन भेजकर अफ्रीकी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
शमी ने ऑफ स्टंप पर एक तेज गेंद डाली जो बिल्कुल सीधी रही और मार्क्रम चारों खाने चित्त नजर आए। आलम ये रहा कि गेंद उनके बल्ले के पास से निकलते हुए उनकी गिल्लियों से जा टकराई और वो हक्के-बक्के रह गए।
Markram gone #INDvSA #SAvIND @ESPNcricinfo #IndianCricketTeam #WTC23 pic.twitter.com/lf1Ohpn21S
— Inian Kumar Ganesan (@Inian14) December 28, 2021