Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी के नेतृत्व में खेलने से काफी सहज महसूस करता हूं : मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह धोनी के नेतृत्व में खेलने से काफी हद तक सहज

Advertisement
Mohammed Shami credits skipper Mahendra Singh Dhon
Mohammed Shami credits skipper Mahendra Singh Dhon ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 13, 2015 • 09:56 AM

ऑकलैंड/ नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह धोनी के नेतृत्व में खेलने से काफी हद तक सहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से टीम का नेतृत्व करते हैं और जिस तरह से गेंदबाज के रूप में उन्होंने मुझे संभाला वह मुझे पसंद है। मैंने सभी प्रारूपों में उनके नेतृत्व में पदार्पण किया। जब भी वह कप्तानी कर रहे होते हैं तो मैं तनाव में नहीं रहता। मैं स्वच्छंद होकर खेलता हूं।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 13, 2015 • 09:56 AM

शमी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कल यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह उन कप्तानों में नहीं हैं जो मुझसे किसी चीज की मांग करें। वह ऐसे कप्तान हैं जो मुझे मेरी गलतियां के बारे में बताते हैं और भविष्य में उन्हें नहीं दोहराने के लिये कहते हैं। वह कभी गुस्सा नहीं होते। वह बड़ी शांति से अपनी बात रखते हैं और स्थिति का सामना करते हैं जिससे गेंदबाजों को मदद मिलती है।’’

Trending

शमी ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिये जरूरी है कि उसे कप्तान का समर्थन मिले और धोनी यही कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अपनी घरेलू टीम (बंगाल) के बजाय वह भारतीय ड्रेसिंग रूम में अधिक सहज महसूस करते हैं।

भारतीय गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलियाई दौरे में काफी लचर प्रदर्शन रहा था लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। शमी ने कहा, ‘‘अच्छा और बुरा दौर खेल का हिस्सा है और क्रिकेटर के रूप में आपको अच्छे और बुरे दिनों से गुजरना पड़ता है। मेरे लिये यह लंबा दौरा रहा है। टेस्ट मैच खेलते हुए आपकी मानसिकता और अभ्यास प्रारूप के अनुसार होता है। इसी तरह से मानसिकता बदलती रहती है।’’ शमी ने टूर्नामेंट में अब तक भारत की तरफ से सर्वाधिक 12 विकेट लिये हैं।

(एजेंसी)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement