भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं लेकिन वो इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। बंगाल की टीम ने बुधवार को राजकोट में मिजोरम को आठ विकेट से हरा दिया लेकिन इस मैच में शमी का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्हें नौसिखिया मिज़ोरम की टीम ने जमकर पीटा।
ये बंगाल की सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत भी रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (45 गेंदों पर 81 रन) और करण लाल (40 गेंदों पर 67 रन) की बदौलत बंगाल ने मिजोरम के 157/4 के स्कोर को पार करने में केवल 15.3 ओवर लिए। बंगाल अब ग्रुप ए की स्टैंडिंग में शीर्ष पर है, लेकिन कमज़ोर टीमों में से एक गिनी जाने वाली मिज़ोरम की टीम के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की पोल खुल गई।
इस मैच में मोहम्मद शमी की अगुवाई में बंगाल के गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन चोट से वापसी के बाद अपने चौथे मैच में मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों में 46 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। इस मैच में मिज़ोरम के बल्लेबाज़ों ने शमी के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके चार ओवरों में 11.50 की इकॉनमी से रन लूटे। ऐसे में आने वाले मैचों में शमी से फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।