भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद थी लेकिन अब वो उम्मीद भी खत्म होती नजर आ रही है क्योंकि अब शमी एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। जी हां, इस साल की शुरुआत में मार्च में टखने की सर्जरी के बाद वो दोबारा से एक्शन में नजर आए थे लेकिन अपने गृह राज्य बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में खेलते हुए वो एक बार फिर से चोटिल हो गए।
शुक्रवार, 29 नवंबर को, वो टूर्नामेंट के चार मैचों में हिस्सा लेने के बाद मैदान पर लौटे। इस बार उन्होंने राजकोट में मध्य प्रदेश (एमपी) के खिलाफ गेंदबाजी की लेकिन मध्य प्रदेश की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए उनकी कमर में दर्द होने लगा जिसके बाद साथी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए आगे आए। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि शमी ने ये ओवर पूरा किया और दिखाया कि वो अंदर से कितने मज़बूत हैं।
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, एक गेंद को रोकते समय शमी गिर गए और उनके शरीर के निचले हिस्से में झटका लगा। नतीजतन, उन्हें अपने हाथों से अपनी पीठ को पकड़े हुए बहुत दर्द हो रहा था। इस बीच, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल अमरोहा के इस तेज गेंदबाज को देखने के लिए मैदान पर पहुंचे।