भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से चोटिल हैं और अब उनसे जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं जिस वजह से उनकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाने की आखिरी उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई है।
TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार घुटने की चोट से परेशान मोहम्मद शमी को अब साइड स्ट्रेन इंजरी भी हो गई है। गौरतलब है कि उन्हें कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले जब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया चुनी थी तब भी उसमें शमी का नाम शामिल नहीं था।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी लगातार अपनी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए अपना वीडियो साझा किया था, इस वीडियो में भी शमी घुटने पर पट्टी बांधकर बॉलिंग करते दिखे थे। ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस को लगा था कि शमी की जल्द ही मैदान पर वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।