Advertisement

मोहम्मद शमी ने बनाया महारिकॉर्ड, IPL के 16 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुक्रवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 31, 2023 • 21:17 PM
Mohammed Shami is the only player with 100+ IPL wickets without any 4+ wicket haul
Mohammed Shami is the only player with 100+ IPL wickets without any 4+ wicket haul (Image Source: Twitter)
Advertisement

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुक्रवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवेल (1) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी ने अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कॉनवे के अलावा शमी ने शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया। 

कॉनवे के विकेट के साथ शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इस आकड़े तक पहुंचने वाले वह 18वें गेंदबाज औऱ कुल आठवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। बतौर तेज गेंदबाज उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव,संदीप शर्मा,आशीष नेहरा, विनय कुमार और जहीर खान ने यह कारनामा किया था। 

Trending


इसके अलावा शमी पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने बिना एक मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए 100 विकेट पूरे किए हैं। 2013 में डेब्यू करने वाले शमी ने अपना पहला,50वां और 100वां विकेट बल्लेबाज को बोल्ड कर के लिया है। शमी ने आईपीएल का 1111वां विकेट चटकाया है। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि शमी ने पिछले साल गुजरात को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल किए थे। 

इस मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। गायकवाड़ ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 50 गेंदों में चार चौकों औऱ नौ छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। 


Cricket Scorecard

Advertisement