गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुक्रवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवेल (1) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी ने अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कॉनवे के अलावा शमी ने शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया।
कॉनवे के विकेट के साथ शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इस आकड़े तक पहुंचने वाले वह 18वें गेंदबाज औऱ कुल आठवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। बतौर तेज गेंदबाज उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव,संदीप शर्मा,आशीष नेहरा, विनय कुमार और जहीर खान ने यह कारनामा किया था।
Mohammed Shami is the only player with 100+ IPL wickets without any 4+ wicket haul.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 31, 2023
इसके अलावा शमी पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने बिना एक मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए 100 विकेट पूरे किए हैं। 2013 में डेब्यू करने वाले शमी ने अपना पहला,50वां और 100वां विकेट बल्लेबाज को बोल्ड कर के लिया है। शमी ने आईपीएल का 1111वां विकेट चटकाया है।