'विराट ऐसा बरताव करता है जैसे वो हमारे बचपन का दोस्त हो', शमी ने पढ़े 'किंग कोहली' के नाम के कसीदे
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ी लाइन अप अटैक क्रिएट की है। भारत की पेस बैटरी काफी ज्यादा मजबूत है।
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ी लाइन अप अटैक क्रिएट की है। भारत की पेस बैटरी काफी ज्यादा मजबूत है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की उपलब्धता ने टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की है।
इस बीच मोहम्मद शमी ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। शमी ने कहा, 'विराट हमेशा अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन करते रहे हैं और साथ ही हमें मैदान पर गेंदबाजी के दौरान पूरी छूट भी देते रहे हैं। वह केवल तभी इंटरफेयर करते हैं जब हमारी योजना विफल हो जाती है, अन्यथा हम एक गेंदबाजी इकाई के रूप में स्वतंत्र हैं। हम जैसा चाहते हैं वैसा कर सकते हैं। विराट हमेशा से बहुत सहयोगी रहे हैं।'
Trending
मोहम्मद शमी ने आगे कहा, 'जहां तक हमारी तेज-गेंदबाजी लाइनअप के बारे में बात करें तो विराट ने कभी भी हम में से किसी पर कोई अनुचित दबाव नहीं डाला है। आमतौर पर एक गेंदबाज के दिमाग में संदेह होता है कि वह अपने कप्तान के पास जाए या नहीं। लेकिन, विराट के साथ ऐसा कभी नहीं रहा। वह हमारे साथ मजाक करता है, ऐसा व्यवहार करता है मानो वह हमारे बचपन का दोस्त हो।'
शमी ने कहा, 'कभी-कभी हमारे बीच मज़ेदार मज़ाक होता है। कभी-कभी हम एक-दूसरे से गुस्से में भी कई बातें कह जाते हैं, लेकिन हम इसपर कभी बुरा नहीं मानते हैं।' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप का फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में खेला जाना है। ऐसे में तेज गेंदबाजों पर सारा दारोमदार रहने वाला है।