Advertisement
Advertisement

T20 World Cup 2024: 'कौन करेगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई?' सुनिए Mohammed Shami की भविष्यवाणी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड के शुरू होने से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 19, 2024 • 12:05 PM
T20 World Cup 2024: 'कौन करेगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई?' सुनिए Mohammed Shami की भविष्यवाणी
T20 World Cup 2024: 'कौन करेगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई?' सुनिए Mohammed Shami की भविष्यवाणी (Mohammed Shami)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड के शुरू होने से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मोहम्मद शमी ने उन चार टीमों के नाम दुनिया के सामने रखे हैं जो कि उनके अनुसार टी20 वर्ल़्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलेगी।

ये है मोहम्मद शमी की भविष्यवाणी

Trending


मोहम्मद शमी का मानना है कि सुपर-8 राउंड के मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं और ऐसे में फैंस को काफी मज़ा आएगा। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर बात करते हुए कहा कि ग्रुप 1 से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आगे जाएगी, वहीं ग्रुप 2 से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ऐसा कर सकती है।

ये भी पढ़ें: USA Vs SA Dream11 Prediction, T20 WC 2024: यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

क्या फिर टूट जाएगा साउथ अफ्रीका का सपना?

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में 4 में से 4 मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंची है, हालांकि इसके बावजूद मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के तौर पर नहीं चुना है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि क्या एक बार फिर साउथ अफ्रीका का सपना टूट जाएगा और वो चोकर का दाग अपने सिर से नहीं हटा पाएगी।

Also Read: Live Score

इसका जवाब तो समय ही देगा क्योंकि सितारों से सजी साउथ अफ्रीका के पास भी किसी भी दूसरी टीम के बराबर ही सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। लेकिन ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका ग्रुप बी में शामिल है जिसे ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है, क्योंकि इस ग्रुप में मेजबान वेस्टइंडीज और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीम मौजूद है। गौरतलब है कि सुपर-8 राउंड में साउथ अफ्रीका का पहला मैच यूएसए के साथ 19 जून को होने वाला है।

Advertisement

Advertisement