उम्मीद के अनुरुप गेंदबाजी ना कर पाने पर इस तरीके से हौसला बढ़ाते है साथी भारतीय खिलाड़ी, मोहम्मद शमी ने खोले राज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि टीम के तेज गेंदबाज एक दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट में शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह नियमित रूप से टीम का हिस्सा रहते हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि टीम के तेज गेंदबाज एक दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह नियमित रूप से टीम का हिस्सा रहते हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और टी. नटजरान भी गेंदबाजी में विकल्प पेश करते हैं।
Trending
शमी ने क्रिकबज से कहा, "हमारी टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट बेहतरीन है जहां सभी मेहनत करते हैं और एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। टीम में हमारी बॉन्डिंग अच्छी है क्योंकि हम सभी एक दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं।"
पिछले तीन वर्षो में भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट को विशेषज्ञों और कमेंटेटरों से काफी सराहना मिली है। भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में कारगार साबित हुआ था।
शमी ने कहा, "अगर कोई गेंदबाज उम्मीद के अनुरुप गेंदबाजी नहीं कर पाता है तो हम उसकी ऊर्जा बढ़ाते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि वो इतना दबाव नहीं ले और रिलेक्स रहे। मेरे ख्याल से यह बॉन्डिंग इसलिए भी है क्योंकि अपने देश के लिए खेलना हम सभी के लिए गर्व की बात है।"