Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी, 23 साल के गेंदबाज को मिला मौका

India vs Bangladesh: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 03, 2022 • 09:51 AM
टीम इंडिया को तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी
टीम इंडिया को तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी (Image Source: Google)
Advertisement

India vs Bangladesh: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। शमी को वनडे औऱ टेस्ट दोनों टीमों में चुना गया था और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह गेंदबाज अटैक की अगुआई करते। लेकिन शमी हाथ में लगी चोट के कारण टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश नहीं गए। 

बीसीसीआई ने शनिवार (3 दिसंबर) आधिकारिक बयान जारी कर बताया की बांग्लादेश सीरीज के लिए ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहम्मद शमी के कंधे में चोट आई है। वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Trending


शमी की जगह 23 साल के उमरान मलिक को टीम में मौका मिला है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में तीन विकेट लिए थे। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबले बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके थे।

शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया था।  इसके अलावा रोहित शर्मा,विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस सीरीज से नदारद थे। तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युवा कुलदीप सेन टीम में हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि वह 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।


Cricket Scorecard

Advertisement