भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की एक तस्वीर काफी वायरल हुई। इस तस्वीर में मार्श को ट्रॉफी पर पैर रखे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस में भारी आक्रोश देखा गया और कुछ लोगों ने तो मार्श पर कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली। अब इस मामले पर भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपनी राय दी है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसी को उस ट्रॉफी का अपमान करते हुए देखकर उन्हें दुख हुआ, जिसके लिए सभी टीमें लड़ती हैं। इसके अलावा, शमी ने ये भी खुलासा किया कि वो मैच में जाने से पहले पिच की जांच नहीं करते हैं।
मोहम्मद शमी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "मैं आहत हूं। जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं, जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, उस ट्रॉफी पर पैर रखने से मुझे खुशी नहीं हुई।" शमी के इस बयान के बाद मार्श को सोशल मीडिया पर और भी ट्रोल किया जा रहा है।
Mohammed Shami On Mitchell Marsh resting his feet on top of the World Cup trophy! #WorldCup2023 #AUSvInd #Australia #MitchellMarsh #MohammedShami pic.twitter.com/Od0PxheKsZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 24, 2023