वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा किए जा रहे झूठे दावों पर अपनी नाराजगी जताई थी और वर्ल्ड कप के बीच में ही सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब जब वर्ल्ड कप खत्म हो गया है तो उन्होंने कैमरे के सामने आकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की क्लास लगाई है। पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने भारत पर अधिक फायदा पाने के लिए वर्ल्ड कप में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पाकिस्तान की काफी फजीहत हुई थी।
शमी ने कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक पूर्व खिलाड़ी, जो खेल का हिस्सा रहा है। वो उच्चतम स्तर पर ऐसे दावे करने के बारे में सोच भी सकता है। रज़ा के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी नाराजगी जताई थी जिसका जिक्र शमी ने भी किया।
शमी ने स्पोर्ट्सवियर दिग्गज PUMA के साथ बातचीत में कहा, "मैं वर्ल्ड कप के दौरान भी सुनता रहा हूं, जब मैं खेल नहीं रहा था तब भी सुन रहा था। जब मैंने खेलना शुरू किया तो 5 विकेट लिए, फिर अगले मैच में 4, अगले मैच में 5, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी इसे पचा नहीं पाए। मैं क्या कर सकता हूँ? उनके दिमाग में, वो सोचते हैं कि 'हम (हमारे तेज गेंदबाज) सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ वो खिलाड़ी हैं जो सही समय पर प्रदर्शन करते हैं। लेकिन आप विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसी बातें कहते रहते हैं कि 'गेंद का कलर अलग है, आपको एक अलग कंपनी की गेंदें मिल रही हैं, आईसीसी ने आपको गेंदों का एक अलग सेट दिया है। सुधर जाओ यार।"