Mohammed Shami Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां बीते रविवार, 5 जनवरी को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तबाही मचा दी। हालांकि इस बार उन्होंने ये कारनामा अपनी बॉलिंग से नहीं, बल्कि बैटिंग से करके दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी का 45वां मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया था जिसमें मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए मुश्किल समय में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए महज़ 34 बॉल पर 123.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली।
गौरतलब है कि इस दौरान शमी ने 5 चौके और एक गज़ब का छक्का भी जड़ा। यानी उन्होंने महज़ 6 गेंदों पर चौके-छक्के की मदद से 26 रन जोड़े। इतना ही नहीं, इसके बाद जब मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने मैदान पर आए तब भी वो छा गए और उन्होंने पहली ही बॉल पर मध्य प्रदेश के ओपनर हर्ष गवली को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस मैच में उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट झटका।
Vijay Hazare Trophy 2024-25
— Samar (@SamarPa71046193) January 5, 2025
Mohammed Shami's batting Today
42* (34) runs vs Madhya Pradesh pic.twitter.com/DkyBrslTxT