5 चौके 1 छक्का! Champion Trophy से पहले चमके Mohammed Shami, बॉल से ही नहीं अब बैट से भी मचाई तबाही
मोहम्मद शमी ने बीते समय में अपनी बैटिंग पर खूब काम किया है और अब वो धमाल मचा रहे हैं। VHT के एक मुकाबले में शमी ने 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
Mohammed Shami Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां बीते रविवार, 5 जनवरी को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तबाही मचा दी। हालांकि इस बार उन्होंने ये कारनामा अपनी बॉलिंग से नहीं, बल्कि बैटिंग से करके दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी का 45वां मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया था जिसमें मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए मुश्किल समय में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए महज़ 34 बॉल पर 123.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली।
Trending
गौरतलब है कि इस दौरान शमी ने 5 चौके और एक गज़ब का छक्का भी जड़ा। यानी उन्होंने महज़ 6 गेंदों पर चौके-छक्के की मदद से 26 रन जोड़े। इतना ही नहीं, इसके बाद जब मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने मैदान पर आए तब भी वो छा गए और उन्होंने पहली ही बॉल पर मध्य प्रदेश के ओपनर हर्ष गवली को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस मैच में उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट झटका।
Vijay Hazare Trophy 2024-25
— Samar (@SamarPa71046193) January 5, 2025
Mohammed Shami's batting Today
42* (34) runs vs Madhya Pradesh pic.twitter.com/DkyBrslTxT
आपको बता दें कि मौजूदा समय में मोहम्मद शमी की फॉर्म और फिटनेस टीम के लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी फरवरी के महीने में टीम इंडिया को आईसीसी के बड़े इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।
Shami Recent Matches in Vijay Hazare Trophy while playing for Bengal.
— Gurjinder Bal (@Gurjind56659796) January 5, 2025
-5th Jan vs MP
42* Runs With Bat
1/40 (8) Overs
-3rd Jan Vs BIHAR
1/28 (8)Overs
Didnot Bat
Has bowled 8 Overs in each game.
Do you want to see Shami in CT2025 squad?#mohammedshami… pic.twitter.com/3TL1Ik4uYK
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस टूर्नामेंट में हर एक मुकाबला एक नॉकआउट मैच से कम नहीं होगा, ऐसे में भारतीय टीम को मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की खूब जरूरत होगी। अगर शमी अपनी ऐसी ही धमाकेदार फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़े मैच विनर हो सकते हैं। साल 2023 के ODI वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद शमी ने एक मैच विनर की भूमिका निभाई थी।