IPL 2025 Mega Auction: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात टाइटन्स के पूर्व गेंदबाज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने प्राइस टैग में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि 24 और 25 नवंबर को ऑक्सन होना है और शमी को गुजरात की टीम ने रिटेन नहीं किया है।
34 साल के शमी ने चोट से ठीक होकर करीब एक साल बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल किए थे और बंगाल की जीत में अहम रोल निभाया था।
बता दें कि शमी के आईपीएल ऑक्शन के का विश्लेषण करते हुए मांजरेकर ने कहा कि चोट से ग्रस्त रहे इस तेज गेंदबाज की कीमत में भारी गिरावट आने की संभावना है।