भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शमी एक्शन से बाहर हैं लेकिन फैंस क्रिकेट फील्ड पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शमी मैदान पर बल्लेबाज़ों के लिए जितना खतरनाक हैं उतने ही मज़ाकिया वो मैदान के बाहर अपने साथियों के लिए भी हैं।
हाल ही में शमी CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंचे थे और वहां उन्होंने मंच पर पहुंचकर अपने कप्तान रोहित शर्मा और भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मज़े ले लिए। शमी को 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और इसी बात को लेकर शमी ने अपने कप्तान और पूर्व कोच को सबके सामने ट्रोल कर दिया।
ये वायरल वीडियो 21 अगस्त का है, जब शमी और भारत के अन्य क्रिकेटर CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स के लिए मुंबई में एकत्र हुए थे। शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया और समारोह के दौरान उन्होंने तत्कालीन कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के मज़े ले लिए। शो की होस्ट मयंती लैंगर ने शमी से ये पूछा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चरण के दौरान बेंच पर बैठने के बाद उन्होंने खुद को कैसे प्रेरित रखा और असाधारण प्रदर्शन किया?
Always ready, always hungry, always on top! #MohammedShami opens up on the drive that keeps him pushing forward, even after being benched in the early stages of the World Cup!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 2, 2024
Watch the Full episode - CEAT Cricket Awards on YouTube channel pic.twitter.com/ZJOkfryXpt