अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में होगा फेरबदल, इस खिलाड़ी को किया जाएगा शामिल
21 जून। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पांचवां मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ 22 जून को द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर होगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला पहली दफा अफगानिस्तान की टीम के
21 जून। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पांचवां मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ 22 जून को द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर होगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला पहली दफा अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा।
इससे पहले वर्ल्ड कप 2015 के वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी जिसमें भारत को 153 रन से जीत मिली थी।
Trending
वनडे में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल 2 मैच हुए हैं जिसमें 1 मैच में भारत को जीत और 1 मैच टाई हुई था।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव निश्चित है। भुवनेश्वर कुमार चोटिल हैं ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। मोहम्मद शमी 2015 वर्ल्ड कप मैच के दौरान सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में सात मैचों में 17 विकेट लिए थे।
वैसे ऋषभ पंत को भी शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है। लेकिन विजय शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खासकर अपनी गेंदबाजी से परफॉर्म कर अपनी जगह पक्की कर ली है।
हालांकि विजय शंकर को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी लेकिन उनकी चोट ठीक हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि विजय शंकर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।