जय शाह ने किया फाइनल ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी T20 World Cup में नहीं होगा टीम इंडिया का हिस्सा (Image Source: Twitter)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जो टखने की चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं, वह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में होने वाली घरेलू सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसकी जानकारी दी।
जय शाह के बयान के बाद यह पक्का हो गया है कि शमी जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
जय शाह ने कहा, “ शमी की सर्जरी पूरी हो चुकी है, वह वापस भारत आ चुके हैं। शमी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं। केएल राहुल को इंजेक्शन की जरूरत थी, उन्होंने एनसीए चोट से ठीक होने की प्रकिया शुरू कर दी है।
Jay Shah said "Mohammed Shami is likely to return for the Bangladesh series". [PTI] pic.twitter.com/yTVDpr5p3g
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 11, 2024