T20 World Cup: रोमांच की हदें हुई पार, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों से छीनी जीत
गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारतीय टीम ने सोमवार (17 अक्टूबर) को गाबा में खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने 54 गेंदों पर
गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारतीय टीम ने सोमवार (17 अक्टूबर) को गाबा में खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने 54 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 16 रनों की दरकरार थी औऱ छह विकेट बचे थे। लेकिन मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 9 रन ही बना सके और पूरी टीम आउट हो गई।
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी मिशेल मार्श और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 41 रन की साझेदारी की। हालांकि, मार्श 35 के स्कोर पर आउट हो गए। गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं, फिंच ने 54 गेंद पर 76 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।
Trending
एक समय क्रीज पर ऐसा लग रहा था, जैसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपनी तरफ कर लिया है। लेकिन मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में चार विकेट ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को और खरा कर दिया है। शमी ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके, जिसमें पैट कमिंस (7), जोश (1) और केन रिचर्डशन (0) का विकेट शामिल है। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
वहीं, भुवनेश्वर कुमार भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी 2 विकेट चटकाए, जिसमें मिशेल मार्श (35) और ग्लेन मैक्सवेल (23) का विकेट शामिल है। साथ ही अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटके।
Also Read: Live Cricket Scorecard
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।