बांग्लादेश और भारत के बीच ढाका में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने इस लक्ष्य को काफी मुश्किल बना दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सिर्फ 32 रन बनाए हैं और अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी इस मैच को जीतने के लिए भारत को 112 रनों की दरकार है ऐसे में चौथे दिन पहले सेशन में ही ये साफ हो जाएगा कि ये मैच किसके पाले में जा रहा है। फिलहाल भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली और अक्षर पटेल सेट होकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
इससे पहले इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर से मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच ज़ंग देखने को मिली और इस बार भी मोहम्मद सिराज ने बाज़ी मार ली। इससे पहले चटगांव में पहले टेस्ट में भी सिराज ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया था और उसके बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।
लिटन इस मैच को भी भारत से दूर लेकर जा रहे थे लेकिन सिराज ने आकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। शनिवार (24 दिसंबर) को दूसरे और तीसरे सत्र में शानदार जवाबी आक्रमण कर लिटन दास भारतीय गेंदबाजों पर जवाबी हमला कर रहे थे और भारतीय टीम एक विकेट की तलाश कर रही थी। तब केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज की ओर रुख किया और एक बार फिर से सिराज ने अपना जादू बिखेर दिया।