भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं और मार्नस लाबुशेन (44) के साथ स्टीव स्मिथ (10) रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, लाबुशेन शुरुआत में काफी संघर्ष करते दिखे और खासकर मोहम्मद सिराज के खिलाफ तो वो पूरी तरह घुटनों पर थे।
मोहम्मद सिराज जब बॉलिंग करने आए तो वो मार्नस लाबुशेन के खिलाफ पूरी तरह हावी नजर आए। दरअसल, भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में एक बार नहीं बल्कि दो बार लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट पर गेंद मारी और लाबुशेन दोनों बार दर्द से कराहते दिखे। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 33वें ओवर के दौरान हुई, जब सिराज लाबुशेन के सामने थे। पहली बार बॉल काफी तेज लगा लेकिन दूसरी बार को लाबुशेन घुटनों पर ही आ गए।
सिराज के बैक टू बैक एक जगह पर बॉल डालने के चलते लाबुशेन की पैंट पर लाल निशान भी दिख रहा था। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
OUCH!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
Marnus Labuschange cops two balls in a row to the groin. #AUSvIND pic.twitter.com/FPefmVCwjp