Mohammed Siraj Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) गुरुवार, 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज अगर तीन विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो साल 2025 में अपने 30 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो मिचेल स्टार्क को पछाड़ते हुए साल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी हैं, जिन्होंने साल 2025 में अब तक 9 मैचों में 36 विकेट लेने का कारनामा किया है।
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़