आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, केकेआर के लिए आंद्रे रसल एक बार फिर से फ्लॉप रहे और दो गेंदों में 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। रसल को मोहम्मद सिराज ने आउट करके केकेआर को बड़ा झटका दिया।
ये 19वें ओवर की आखिरी गेंद थी जिस पर रसल पूरी तरह से चूक गए। सिराज ने एक शानदार यॉर्कर डाली जिसका रसल के पास कोई जवाब नहीं था और जब तक उनका बल्ला आता गेंद उनकी गिल्लियां उड़ा चुकी थी। सिराज की इस गेंद पर रसल की जगह अगर कोई और बल्लेबाज भी होता तो वो भी शायद बोल्ड हो जाता। मजे की बात ये थी कि सिराज ने इस शानदार गेंद से पहले तीन गेंदों में 14 रन लुटा दिए थे।
सिराज की इस शानदार यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर केकेआर की पारी की बात करें तो जेसन रॉय और नारायण जगदीसन ने केकेआर के लिए 9 ओवर में 82 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों का स्टार्ट देखकर ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन आरसीबी के तेज़ गेंदबाज विजयकुमार विषक ने एक ही ओवर में दोनों को आउट करके मैच का रुख पलट दिया।
What a Yorker from Mohammad Siraj. pic.twitter.com/7mlT5wyk6Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2023