Mohammed Siraj ने 4 विकेट झटककर रच डाला इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
India vs England 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट लिए। सिराज ने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया
पारी में अपना पहला विकेट लेते ही सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले भारत के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। सिराज के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 101 मैच की 134 पारियों में 203 विकेट हो गए हैं।
सिराज बतौर भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सिराज ने सचिन तेंदुलकर औऱ हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया, जिनके नाम क्रमश: 201 और 202 विकेट दर्ज हैं।