भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैड को 151 रनों से हरा दिया। 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 120 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। सिराज ने इस मुकाबले में 126 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। जो लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट में एक भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
इस मामले में सिराज ने महान कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने जून 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में 168 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरपी सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में खेले गए मुकाबले में 117 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
Best Bowling Fig by Indian at Lord's
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 16, 2021
8/126 - M Siraj*
8/168 - Kapil Dev
7/117 - RP Singh#ENGvIND