India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजी में शानदार शुरूआत की। सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे पथुम निसांका (Pathum Nissanka) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले निसांका अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
सिराज चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक वनडे मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल की है। इससे पहले देबाशीष मोहंती, जहीर खान और प्रवीण कुमार ने भारत के लिए यह कारनामा किया था।
कोलंबो में ही खेले गए पहले वनडे में सिराज ने 8 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था।
Wickets picked by Indian Bowler in 1st ball of an ODI match (0.1 over)
— (@Shebas_10dulkar) August 4, 2024
D Mohanty v WI (b R Jacobs, 1999)
Zaheer Khan v NZ (b M Sinclair, 2001)
Zaheer Khan v SL (b S Jayasuriya, 2002)
Zaheer Khan v AUS (b Clarke, 2007)
Zaheer Khan v SL (b U Tharanga, 2009)
Praveen Kumar v SL (b U… pic.twitter.com/FNljNdACPi