Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास, जहीर खान के रिक़ॉर्ड की बराबरी की

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजी में शानदार शुरूआत की। सिराज ने मैच की...

Advertisement
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास, जहीर खान के रिक़ॉर्ड की बराबरी की
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास, जहीर खान के रिक़ॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2024 • 04:09 PM

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजी में शानदार शुरूआत की। सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे पथुम निसांका (Pathum Nissanka) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले निसांका अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2024 • 04:09 PM

सिराज चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक वनडे मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल की है।  इससे पहले देबाशीष मोहंती, जहीर खान और प्रवीण कुमार ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

Trending

कोलंबो में ही खेले गए पहले वनडे में सिराज ने 8 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं श्रीलंका की टीम में चोटिल वानिंदु हसरंगा औऱ मोहम्मद शिराज की जगह जेफरी वेंडरसे और कामिंदु मेंडिस टीम में आए।

टीमें: श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

Advertisement