Advertisement

मोहम्मद सिराज दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं, RCB ने इस शख्स ने की तेज गेंदबाजी की तारीफ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर सराहना की है जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बेंगलुरु की 24 रन की जीत में 21 रन पर चार विकेट लिए थे। ग्रिफिथ ने

Advertisement
Mohammed Siraj is one of the best in the world at the moment says RCB bowling coach
Mohammed Siraj is one of the best in the world at the moment says RCB bowling coach (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 21, 2023 • 06:13 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर सराहना की है जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बेंगलुरु की 24 रन की जीत में 21 रन पर चार विकेट लिए थे। ग्रिफिथ ने मैच विजयी गेंदबाजों के सन्दर्भ में सिराज को दुनिया में बेस्ट में से एक बताया।

IANS News
By IANS News
April 21, 2023 • 06:13 PM

गुरूवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सिराज ने पॉवरप्ले और डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया और पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गयी। इस प्रदर्शन के साथ सिराज छह मैचों में 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनका औसत 13.41 और इकोनॉमी रेट 6.71 है।

Trending

ग्रिफिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह इस समय दुनिया में बेस्ट में से एक हैं यहां तक कि पिछले मैच, जिसमें 444 रन बने थे , में उन्होंने 30 रन ही दिए थे। वह न केवल पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि इससे पहले भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है।"

उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि उन्होंने भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो नई गेंद के साथ लय तय करते हैं और यही कारण है कि इस टूर्नामेंट में बॉल के साथ हमारे पॉवरप्ले शानदार रहे हैं।"

इस साल वनडे में सिराज ने आठ मैचों में 19 विकेट लिए हैं और कुछ समय के लिए वह नंबर एक गेंदबाज भी रहे थे।

Also Read: IPL T20 Points Table

ग्रिफिथ का मानना है कि सिराज ने लेंथ और स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया है जो आईपीएल 2023 में उनकी सफलता का एक प्रमुख कारण रहा है।
 

Advertisement

Advertisement