इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। सिराज को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं मिली थी। मददगार परिस्थितियों में उन्हें जगह ना मिलने पर सवाल उठे थे।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने न्यूज 18 से कहा, " भले ही टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहे। तो सिराज टीम में इशांत की जगह लेंगे। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में रहेंगे, यह निश्चित है।”
सिराज ने अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैच में 28.25 की औसत और 3 से कम की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।