नेट बॉलर के सामने कांपे थे KL Rahul के पैर, गेंदबाज़ का नाम मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने बीते दिनों को याद करके एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके दौरान उन्होंने नेट में केएल राहुल को गेंदबाज़ी करके काफी परेशान कर दिया था।
मोहम्मद सिराज ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। हाल ही में सिराज ने अपने बीते दिनों का याद करके एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसके दौरान वह एक नेट गेंदबाज़ के तौर पर भारतीय स्टार बैटर केएल राहुल को परेशान कर रहे थे। सिराज ने पुराने दिनों को याद करके कहा मैंने केएल राहुल को बाउंसर पर बाउंसर फेंकी जिसके बाद वह नाराज हो गए।
दरअसल, हाल ही में सिराज ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में नज़र आए थे। यहां उन्होंने अपने करियर और संघर्ष से जुड़े कई किस्से साझा किये। इस बीच उन्होंने केएल राहुल से मुलाकात से जुड़ी एक घटना साझा की। सिराज ने बताया, 'मैंने अंडर-23 टीम के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने एक रणजी मैच में भी खेला और 1 विकेट भी चटकाया, लेकिन उसके बाद मुझे दो मुकाबलों से बाहर कर दिया गया।'
Trending
उन्होंने आगे कहा, 'अगले साल आरसीबी और सनराइजर्स के बीच मैच था। मैं तब एक नेट बॉलर था। मैंने केएल राहुल को बाउंसर के बाद बाउंसर फेंके और वो मुझ पर भड़क गए। उन्होंने मुझसे कहा, 'खाली बाउंसर ही आता है तुझे। मैंने उन्हें कहा नहीं भईया और भी आता है।' सिराज बोले, अरुण सर मुझसे खुश हो गए थे। उन्होंने लक्ष्मण सर से बात की और मेरे बारे में पूछा कि ये बच्चा कौन है। इसके बाद अगले साल वह हैदराबाद के रणजी ट्रॉफी कोच बन गए। सेलेक्टर्स मुझे पिक नहीं कर रहे थे, लेकिन अरुण सर ने कहा अगर इस बच्चे को लोगे तभी एसोसिएशन जॉइन करुंगा। फिर उन्होंने मुझे पिक किया और मैंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि अब सिराज इंडियन टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं। सिराज आरसीबी के लिए भी इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सिराज अब तक 12 मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, बीते समय में सिराज ने इंटरनेशनल लेवल पर भी खुद को बेहतर साबित किया है। इस आईपीएल सीजन में वह लगातार आरसीबी के लिए शुरुआती ओवर में विकेट झटक रहे हैं। यह गन गेंदबाज़ WTC फाइनल के लिए भी इंडियन टीम का हिस्सा हैं।