VIDEO : सिराज की 2 गेंदों ने बदल दिया मैच, हासिब हमीद को तो पता भी नहीं चली गेंद
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (5/62) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली 364 रन पर ऑलआउट की। इसके बाद टी-ब्रेक तक इंग्लैंड
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (5/62) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली 364 रन पर ऑलआउट की। इसके बाद टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया था लेकिन जैसे ही ब्रेक के बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटे तो मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला।
दूसरे दिन के आखिरी सेशन के पहले ही ओवर में सिराज ने डॉम सिब्ली और हासिब हमीद को पवेलियन भेजकर पूरे मैच का रुख पलट दिया। इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे हमीद को तो पता ही नहीं लगा कि वो कब मैदान पर आए और कब पवेलियन चले गए।
Trending
सिराज ने पहली ही गेंद पर हमीद को क्लीन क्लीन बोल्ड करके भारत को मैच में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। हासिब सिराज की सीधी गेंद को मिस कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, अगर इस मैच की बात करें, तो भारतीय टीम फिलहाल इंग्लिश टीम पर हावी नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।
Two in two balls for India as Siraj takes out Sibley and Hameed right after tea
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 13, 2021
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Siraj pic.twitter.com/ERCbf3Ttk1
वहीं, इससे पहले, भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई। हालांकि, राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके जल्द ही आउट हो गए। पुछल्ले बल्लेबाज़ों की बदौलत भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।