भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 113 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 305 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ही सिमट गई और भारत सेंचुरियन का किला फतेह करने में सफल रहा।
इस जीत से ना सिर्फ पूरा देश गदगद हो उठा है बल्कि खिलाड़ी भी इस महाजीत का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। कई खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ इस जीत की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कुछ अलग ढंग से जश्न मनाते हुए नजर आए।
भारतीय स्पिनर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ होटल स्टाफ को भी ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।