Cricket Image for 'हमारा मकसद कल सीरीज जीतना होगा', आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन से पहले सिराज ने दिया ब (Image Credit : Twitter)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए। वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। ये सिराज की गेंदबाजी ही थी जिसने भारत की मैच में वापसी कराई और अब उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है।
सिराज ने चौथे दिन प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान कहा, ‘हमारा मकसद कल सीरीज जीतना होगा क्योंकि पूरे दौरे के दौरान हमारे खिलाड़ी चोटिल होते रहे हैं। चोटों को एकतरफ कर दें तो हमारी टीम ने पहली पारी में शानदार वापसी की और हमें इस बात पर गर्व है। आप जिस भी खिलाड़ी की बात करें सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है।’
इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि इतने भावुक दौरे पर सफलता हासिल कर वो कैसा महूसस कर रहे हैं।