भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 150 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है वहीं, जो रूट 97 रनों पर नाबाद हैं और वो चाहेंगे कि इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया जाए।
इस मैच की बात करें, तो दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सिराज विकेट लेने के बाद जोशीले अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद सिराज का जश्न मनाते हुए का वीडियो है।
ये घटना उस समय हुई जब सिराज इंग्लैंड की पारी का 58वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में बेयरस्टो सीधा जडेजा को कैच थमा बैठे। सिराज को जैसे ही पता चला कि जडेजा ने कैच पकड़ लिया है, वो पूरे जोश में नजर आए और मुंह पर उंगली रखकर बेयरस्टो को धमाकेदार अंदाज़ में Send off दिया।
#Siraj removed #Bairstow!
— BlueCap (@IndianzCricket) August 7, 2021
Come on #TeamIndia #ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG #INDvsENG #cricketpic.twitter.com/U2RnHFJUMI