मोहम्मद सिराज ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। आईपीएल 2023 में सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पेस अटैक को लीड कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब मोहम्मद सिराज ने अपने संघर्ष के दिनों का याद किया है। इस गन गेंदबाज़ ने अपने पुराने दिन याद करते हुए यह खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी था जब वह काफी बीमार हो गए थे और इसके कारण उन्हें अस्तपताल में भर्ती होना पड़ा था। इतना ही नहीं, इस दौरान उनकी जान तक जा सकती थी लेकिन फिर चमत्कार हुआ।
जी हां, खुद मोहम्मद सिराज ने अपने मुश्किल दिनों को याद करके उनके करियर से जुड़ी एक बड़े चमत्कार की कहानी सुनाई है। सिराज ने कहा, 'मेरा अंडर 23 कैटेगरी में रणजी ट्रॉफी में सेलेक्शन हो गया था। अगले दिन टीम निकलने वाली थी। मैं टेंशन में था, क्योंकि मेरा टीम में नाम आ गया था लेकिन मैं अस्पताल में भर्ती था। मुझे डेंगू हो गया था, मेरे ब्लड सेल बहुत कम हो गए थे। अगर मैं अस्पताल में एडमिट नहीं होता तो मैं मर भी सकता था।'
सिराज ने आगे कहा, 'मैं सुबह प्रैक्टिस में ना जाने के लिए काफी बहाने बनाया करता था। मैंने सर को कहा, मुझे डेंगू हो गया है, मैं नहीं आ पाऊंगा। किसी ने मुझे देखा नहीं था। उन्होंने मुझसे कहा, अगर तुम नहीं आए तो टीम से बाहर हो जाओगे। मैंने पापा को कहा प्रैक्टिस करने जाना है। अगले दिन मेरे शरीर में एनर्जी नहीं थी, लेकिन जब मैंने गेंदबाज़ी की तब मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे डेंगू है। मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया। फिर मैंने चेकअप करवाया तब मेरा डेंगू गायब हो गया था। रातों-रात डेंगू गायब हो गया था।'