बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिला। पहले दिन भारत को 180 रनों पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 33 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए। इस टेस्ट के पहले दिन कई मज़ेदार घटनाएं भी देखने को मिली और एक ऐसी ही घटना में मोहम्मद सिराज का गुस्सा भी देखने को मिला।
मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और उन्होंने मार्नस लाबुशेन की तरफ गुस्से में आकर थ्रो मार दिया। ये घटना तब हुई जब दाएं हाथ का तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पारी का 25वां ओवर फेंक रहा था। ओवर की अंतिम गेंद फेंके जाने से ठीक पहले, साइट स्क्रीन के सामने एक फैन आ गया जिसके चलते मार्नस लाबुशेन अपने स्टांस से हट गए।
उस समय एक फैन अपने हाथ में बीयर स्नेक लेकर साइट स्क्रीन के पास से गुजर जा रहा था। लाबुशेन का स्टांस से हटना सिराज को पसंद नहीं आया क्योंकि वो पहले से ही अपने रन-अप पर थे, इसलिए उन्हें लाबुशेन पर गुस्सा आ गया और गुस्से में सिराज ने अपना रन-अप पूरा करते हुए गेंद को स्टंप की ओर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
• Man runs behind the sight screen with a beer snake
— 7Cricket (@7Cricket) December 6, 2024
• Marnus pulls away while Siraj is running in
• Siraj is not happy
All happening at Adelaide Oval #AUSvIND pic.twitter.com/gRburjYhHg