India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 327 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम को शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया।
भारतीय गेंदबाज़ी के दौरान मोहम्मद सिराज पूरे रंग में नजर आए और अफ्रीकी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रस्सी वैन डर डूसेन को पवेलिनय की राह दिखाई। डूसेन का विकेट लेने के बाद सिराज ने रोनाल्डो स्टाइल में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये घटना 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटित हुई जब गेंद डूसेन के बल्ले का किनारा लेते हुए गल्ली में खड़े हुए रहाणे के हाथों में चली गई। जैसे ही रहाणे ने कैच पकड़ा वैसे ही सिराज हवा में रोनाल्डो की तरह उछले और उनकी तरह ही जश्न मनाने लगे।
Dussen gone, 32 for 4 SA #INDvSA #SAvIND #WTC23 @ESPNcricinfo pic.twitter.com/bcqy3rzhr7
— Inian Kumar Ganesan (@Inian14) December 28, 2021