इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार की कगार पर है। दूसरी पारी में टीम इंडिया 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और अब ऑस्ट्रेलिया को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 76 रन की दरकार है। पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी ढह गई और सिर्फ 163 रनों पर ऑलआउट हो गई।
दो दिन के बीच में फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिला। इस दौरान मोहम्मद सिराज भारत के लिए आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। मगर इससे पहले वो फील्डिंग के दौरान भी छाए रहे और उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके लिए फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सिराज एक फैन को एनर्जी ड्रिंक पकड़ा रहे हैं।
दरअसल, ये घटना उस समय देखने को मिली जब सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और फैंस पीछे से सिराज-सिराज चिल्ला रहे थे। तभी एक फैन ने सिराज से एनर्जी ड्रिंक मांग ली और सिराज ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए उसे एनर्जी ड्रुिंक की बोतल पकड़ा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
#INDvsAUSTest#siraj
— (@Akash_Yadav_18) March 2, 2023
Siraj gave energy drink to his fan pic.twitter.com/Vu3VE298z1