इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बीच एक फिक्सिंग से संबंधित मामला सामने आया है। दरअसल, भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को मार्च के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल के द्वारा संपर्क करके टीम से संबंधित अंदरूनी बाते जाननी चाही थी। हालांकि मोहम्मद सिराज ने यहां होशियारी दिखाते हुए बिना कोई देरी किए तुंरत बीसीसीआई को इस घटना की जानकारी दे दी थी जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पकड़ लिया गया है।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारिक अपनी ने पहचान ना बताने की शर्त पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, 'सिराज ने इस घटना की सूचना तुरंत बीसीसीआई की भ्रष्टाचर निरोधक ईकाई को दे दी थी जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पकड़ लिया गया है।' बता दें कि अगर सिराज इस घटना की जानकारी बीसीसीआई को तुंरत नहीं देते तो ऐसे में यह खबर सामने आने के बाद उनके खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जा सकते थे।
खबरों के अनुसार जिस व्यक्ति का कॉल सिराज को आया था वह पिछले क्रिकेट मैचों में कई सारे पैसे लगाकर गंवा चुका था। अज्ञात व्यक्ति एक ड्राइवर है जिसने सट्टेबाजी में काफी पैसे हारने के बाद मोहम्मद सिराज से अंदरूनी जानकारी के लिए संपर्क (फोन) किया था। यही वजह थी सिराज ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को घटना की जानकारी दे दी।'