मोमिनुल हक ()
21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक की टीम में वापसी हुई है। मोमिनुल को आंख के संक्रमण से जूझ रहे बल्लेबाद मोसद्दीक हुसैन के स्थान पर टीम में वापस बुलाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम में पहले मोमिनुल को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, बीसीबी के अध्यक्ष, चयनकतार्ओं और कोच के बीच मीरपुर में लंबे समय तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।