Mominul, Liton Das's century stand gives Bangladesh 73-run lead against New Zealand (Image Source: Twitter)
कप्तान मोमिनुल हक (88) और विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास (86) की पारी के बदौलत सोमवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 401 रन बनाए। बांग्लादेश ने पहली पारी में 73 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है और न्यूजीलैंड के कुल 328 रनों के जवाब में चार विकेट अभी भी बरकरार हैं।
पहले सत्र में बांग्लादेश 175/2 आगे खेलते हुए उन्होंने 2 विकेट खोकर 45 रन ही जोड़ सके। इस दौरान, नील वैगनर ने दिन के तीसरे ओवर में महमूदुल हसन जॉय का विकेट लिया, जो 78 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद, मुशफिकुर रहीम (12) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इस प्रकार लंच तक कप्तान मोमिनुल और दास क्रीज पर मौजूद रहे।