भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दोनों ही देशों के पूर्व खिलाड़ी भी सीरीज के शुरू होने से पहले ही जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और इंडियन टीम पर ऐसा बयान दिया है जो किसी खिलाड़ी तो दूर फैन को भी बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
दरअसल, मोंटी पनेसर का कहना है कि टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली को जल्द आउट करने के लिए इंग्लैंड की टीम को उनकी ईगो के साथ खेलना होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय टीम को चोकर्स बताते हुए ये भी कहा है इंग्लिश टीम को विराट को ये याद दिलाना होगा कि वो हर बार बड़े मैचों में कैसे हार जाते हैं।
Monty Panesar wants England to sledge Virat Kohli During The Upcoming Test Series #INDvENG #India #TeamIndia #BenStokes #ViratKohli pic.twitter.com/wsg1DmVsss
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 20, 2024
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड को विराट कोहली की ईगो के साथ खेलना होगा। उन्हें विराट से ऐसा कुछ कहना चाहिए कि तुम लोग चोकर्स हो। उन्हें ऐसी लाइन के साथ विराट को स्लेज करना चाहिए क्योंकि स्टोक्स ओडीआई और टी20 वर्ल्ड कप जीता है और विराट अब तक नहीं जीत पाया है। ये उन्हें मानसिक तौर से परेशान करेगी।'