Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंंग्लैंड टीम के बारे में मुर्तजा ने दिया सनसनीखेज बयान

ढाका, 21 जुलाई CRICKETNMORE): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मशरफे बिन मुर्तजा को भरोसा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम उनके देश का दौरा जरूर करेगी। इसी महीने ढाका में एक कैफे में हुए आतकंवादी हमले के कारण दोनों देशों के

Advertisement
मशरफे बिन मुर्तजा इमेज
मशरफे बिन मुर्तजा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 21, 2016 • 07:59 PM

ढाका, 21 जुलाई CRICKETNMORE): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मशरफे बिन मुर्तजा को भरोसा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम उनके देश का दौरा जरूर करेगी। इसी महीने ढाका में एक कैफे में हुए आतकंवादी हमले के कारण दोनों देशों के बीच यहां होने वाली श्रृंखला खतरे में पड़ गई है। बांग्लादेश ने बुधवार को श्रृंखला के लिए फिटनेस शिविर भी शुरू कर दिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 21, 2016 • 07:59 PM

अभ्यास के दौरान खिलाड़ी काफी उत्सुक दिखे, लेकिन सभी के दिमाग में निश्चित ही एक सवाल जरूर होगा कि क्या जिस श्रृंखला के लिए वह तैयारी कर रहे हैं वो हो पाएगी?

Trending

मुर्तजा हालांकि इसको लेकर काफी सकारात्मक दिखे। 

वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने गुरूवार को मुर्तजा के हवाले से लिखा, "हम अंदर चर्चा किए गए तकनीकि पहलुओं के बारे में नहीं जानते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट संघ (बीसीबी) इस पर काम कर रहा है। मैं व्यक्तिगत तौर पर उम्मीद करता हूं कि दौरा होगा। बांग्लादेश के समर्थक लंबे समय से मैच का इंतजार कर रहे हैं। वह खेल को प्यार करते हैं।" यह भी पढ़े : पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज बनाम भारत, लाइव स्कोर।

सीमित ओवरों में बांग्लादेश की कमान संभालने वाले मुर्तजा ने कहा, "इंग्लैंड ने हमेशा बांग्लादेश की मदद की है। वह अंडर-19 विश्व कप में भी यहां खेलने आए थे। तब भी यहां सुरक्षा का मुद्दा गंभीर था। इससे पहले भी वह हमेशा बांग्लादेश के साथ खड़े रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं और व्यक्तिगत तौर पर यह मानता हूं कि वह यहां आएंगे।"

इंग्लैंड को 30 सिंतबर को बांग्लादेश आना है, लेकिन यहां एक जुलाई को गुलशन कैफे पर हुए हमले के बाद श्रृंखला पर सुरक्षा के चलते खतरा मंडरा रहा है। यह भी पढ़े : पहले टेस्ट से पहले कोहली को याद आया अपना बचपन।

हमले के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा था कि वह आने वाले दिनों में हालात को देखेगी और दौरे के संबंध में सरकार के आदेश का पालन करेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement