मशरफे बिन मुर्तजा इमेज ()
ढाका, 21 जुलाई CRICKETNMORE): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मशरफे बिन मुर्तजा को भरोसा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम उनके देश का दौरा जरूर करेगी। इसी महीने ढाका में एक कैफे में हुए आतकंवादी हमले के कारण दोनों देशों के बीच यहां होने वाली श्रृंखला खतरे में पड़ गई है। बांग्लादेश ने बुधवार को श्रृंखला के लिए फिटनेस शिविर भी शुरू कर दिया है।
अभ्यास के दौरान खिलाड़ी काफी उत्सुक दिखे, लेकिन सभी के दिमाग में निश्चित ही एक सवाल जरूर होगा कि क्या जिस श्रृंखला के लिए वह तैयारी कर रहे हैं वो हो पाएगी?
मुर्तजा हालांकि इसको लेकर काफी सकारात्मक दिखे।