Mortaza resume his Facebook page ()
2 जुलाई (ढाका)| बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपना फेसबुक पेज फिर से चालू कर दिया है। मुर्तजा ने बुधवार रात को अपना पेज ओपन किया और एक कमेंट डाला।
कमेंट में उन्होंने लिखा, "प्रशंसकों के समर्थन को देखते हुए मैं इस पेज को फिर से चालू करने पर बाध्य हुआ हूं।"
मुर्तजा ने लिखा है कि हाल की कुछ घटनाओं को देखते हुए वह अपने फेसबुक पेज को अभी बंद ही रखना चाहते थे लेकिन वह अपना फैसला बदलने पर मजबूर हुए।
अपने साथी खिलाड़ी नासिर हुसैन द्वारा एक फोटो अपलोड किए जाने के बाद उसे लेकर आए गंदे कमेंट के बाद मुर्तजा ने अपना फेसबुक पेज बंद कर दिया था।
(आईएएनएस