Most balls without a six in IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
बड़े-बड़े शॉट्स मारने के के लिए मशहूर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल-13 में अपना पहला छक्का मारने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह एक भी छक्का नहीं मार सके।
राजस्थान रॉयल्स के स्टोक्स ने इस आईपीएल में अभी तक कुल 103 गेंदों का सामना किया है लेकिन एक भी छक्का नहीं मारा है। इस सीजन के वह अकेले खिलाड़ी है, जो 100 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद भी एक भी छक्का नहीं मार सके हैं।
वह हालांकि 14 चौके मारे चुके हैं और 22 की औसत से 110 रन बना चुके हैं।