कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर वनडे क्रिकेट में बना दिया विराट रिकॉर्ड, सचिन- सहवाग की हो गई बराबरी
21 अक्टूबर। पहले वनडे में 323 रन का पिछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली धणाकेदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपने वनडे
21 अक्टूबर। पहले वनडे में 323 रन का पिछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली धणाकेदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जमा दिया है और साथ ही कोहली शतक से केवल 13 रन दूर हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में चेस करते हुए अबतक कुल 8 दफा शतकीय साझेदारी करने का कमाल कर चुके हैं।
इस मामले में रोहित शर्मा और कोहली ने सहवाग और सचिन की बराबरी कर ली है। सचिन औऱ सहवाग ने वनडे में रन चेस करते वक्त आपस में कुल 8 मौकों पर 100 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने का कमाल कर रखा है।
गौरतलब है कि पहला विकेट भारत का 10 रन पर गिरा था और अबकर भारत ने ये खबर लिखे जाने कर 23 ओवर में 151 रन बना लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Most century stands for India while chasing in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 21, 2018
17 - Sourav Ganguly/Sachin Tendulkar
8 - Virat Kohli/Rohit Sharma*
8 - Virender Sehwag/Sachin Tendulkar #INDvWI