IPL: KXIP के खिलाफ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI से बाहर, सुरेश रैना का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए
10 अप्रैल। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड इस मैच...
10 अप्रैल। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर केरन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
रोहित को दाहिने पांव में मांसपेशियों में खिंचाव है। उन्हें मंगलवार को अभ्यास के दौरान यह समस्या हुई थी। वह हालांकि अब ठीक हैं लेकिन एहतियात के तौर पर इस मैच में आराम दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धेश लाड को मौका दिया गया है जो आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं।
पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल की उंगली में चोट है। उनकी जगह करुण नायर टीम में आए हैं जबकि मुजीब उर रहमान के स्थान पर हरडस वोजेएलिन को टीम में जगह मिली है।
Trending
Most consecutive appearances for a team in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 10, 2019
134 - Suresh Raina, CSK
133 - Rohit Sharma, MI (Ended today)*
129 - Virat Kohli, RCB #MIvKXIP
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हरडस वोजेएलिन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।
मुंबई : केरन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सिद्देश लाड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह।