वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 में दिनेश कार्तिक ने किया ये खास कारनामा, 7 साल बाद बना रिकॉर्ड
9 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका में खेले जा पहले एक मात्र टी- 20 में दिनेश कार्तिक ने गजब कर दिया। दिनेश कार्तिक केवल 29 गेंद पर 48 रन पर आउट हुए। लाइव स्कोर ये खबर लिखे जाने तक भारत की
9 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका में खेले जा पहले एक मात्र टी- 20 में दिनेश कार्तिक ने गजब कर दिया। दिनेश कार्तिक केवल 29 गेंद पर 48 रन पर आउट हुए। लाइव स्कोर
ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम के 20 ओवर में 190 रन बना लिए हैं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत है। दिनेश कार्तिक ने लगभग 7 साल के बाद भारत के लिए कोई टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इससे पहले कार्तिक ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 मैच खेला था।
Trending
टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING
दिनेश कार्तिक दुनिया के चौथे ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्हें आखिरी टी- 20 से अगला टी- 20 मैच खेलने में 50 से ज्यादा मैचों का अंतराल सहना पड़ा। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने 56 टी- 20 इंटरनेशनल मैच के बाद कोई टी- 20 मैच खेला है।
टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING
इस मामले में इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट 74 मैच के अंतराल के बाद टी-20 मैच खेला था तो श्रीलंका के फरवेज महरुफ 72 मैच के बाद इसके साथ - साथ पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को आखिरी टी- 20 के बाद अगला टी- 20 मैच खेलने के लिए 57 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING