Advertisement
Advertisement
Advertisement

“डक” पर आउट होकर अभिनव मुकंद ने टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कारनामा...

4 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लंच तक भारत की टीम ने 2 विकेट पर 72 रन बनाए। मैच का पूरा अपडेट्स हिन्दी में यहां क्लिक करके जाने- दूसरा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 04, 2017 • 11:55 AM
“डक” पर आउट होकर अभिनव मुकंद ने टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कारनामा...
“डक” पर आउट होकर अभिनव मुकंद ने टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कारनामा... ()
Advertisement

4 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लंच तक भारत की टीम ने 2 विकेट पर 72 रन बनाए। मैच का पूरा अपडेट्स हिन्दी में यहां क्लिक करके जाने- दूसरा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

दबाव में खेल रही भारत की टीम के लिए सबसे पला झटका मुरली विजय के रूप में लगा जब चोट के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा।  विजय की जगह तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकंद को टीम में मौका दिया गया है।  लेकिन मुकुंद ने अपनी वापसी को विफल बना दिया और स्टार्क की बेहद ही शानदार स्विंग गेंद पर एल्बीडब्लू हो गए। मुकुंद बिना खाता खोले आउट हुए।

Trending


मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 

आगे जाने के एल राहुल औऱ पुजारा  ने संभाला पारी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया कमाल►

 

के एल राहुल ने संभल कर बल्लेबाजी की और इस समय 48 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इसके चेतेश्वर पुजारा लंच से पहले आउट हुए उन्हें नैथन लियॉन ने शॉट लेग पर कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।  पुजारा 17 रन ही बना सके। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने वनडे क्रिकेट में रचा रिकॉर्डतोड़ कारनामा, पहले खिलाडी बने

भारत का पहला विकेट 11 रन पर गिरा था लेकिन उसके बाद कंगारुओं की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारत के पुजारा और के एल राहुल ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन अंतिम समय में पुजारा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी कर ली है।

“डक” पर आउट होकर अभिनव मुकंद ने किया ये खास कारनामा..►

 

गौरतलब है कि अभिनव मुकंद लगभग 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अभिनव मुकंद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उस टेस्ट मैच में अभिनव मुकंद ने 3 रन बनाए थे।

6 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करते ही अभिनव मुकंद ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें अंतिम टेस्ट से लेकर टीम में वापसी करने तक भारत की टीम ने 56 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। जो दूसरा सबसे सर्वाधिक गैप है। क्रिस गेल के इस धमाकेदार रिकॉर्ड को आईपीएल में कोहली भी नहीं तोड़ पाएगें

आपको बता दें कि इस असाधारण मामले में पार्थिव पटेल सबसे आगे हैं जिनके टेस्ट टीम में वापसी करने तक भारत की टीम ने 83 टेस्ट मैच खेले लिए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS