“डक” पर आउट होकर अभिनव मुकंद ने टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कारनामा... ()
4 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लंच तक भारत की टीम ने 2 विकेट पर 72 रन बनाए। मैच का पूरा अपडेट्स हिन्दी में यहां क्लिक करके जाने- दूसरा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दबाव में खेल रही भारत की टीम के लिए सबसे पला झटका मुरली विजय के रूप में लगा जब चोट के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा। विजय की जगह तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकंद को टीम में मौका दिया गया है। लेकिन मुकुंद ने अपनी वापसी को विफल बना दिया और स्टार्क की बेहद ही शानदार स्विंग गेंद पर एल्बीडब्लू हो गए। मुकुंद बिना खाता खोले आउट हुए।
मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।